⁻गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर झाड़ू, चप्पल और डंडे से हमला
⁻महिला एएसआई समेत चार घायल
किशनगंज के खगड़ा रेड लाइट एरिया में रविवार को पुलिस की टीम 15 लाख चोरी के मामले में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी कादिर को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी के परिजन और ग्रामीण उग्र होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया।महिलाओं की भीड़ ने एएसआई पुष्पांजलि भारती को घेर लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। इसके साथ ही महिलाओं ने झाडू और डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 प्रशिक्षु एएसआई को चोट लगी है।घायलों में एएसआई पुष्पांजलि भारती के अलावा सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार और नीतीश कुमार शामिल हैं। सभी टाउन थाने में तैनात हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी महिला शहनाज बेगम को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि ‘घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की टीम चोरी के मामले में आरोपी कादिर के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। कादिर और उसका परिवार शराब और ड्रग्स की तस्करी करता है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसके परिजनों ने महिला पुलिस पदाधिकारी पुष्पांजलि भारती पर झाडू, लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान चार पुलिस कर्मी घायल हो गए।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को शहर के विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए के जेवरात और कैश की चोरी हुई थी। इस मामले में सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज गई थी।इस मामले में पुलिस की जांच में कादिर का नाम सामने आया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करना था।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
-शराब और ड्रग्स की तस्करी में शामिल है आरोपी।
⁻गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर झाड़ू, चप्पल और डंडे से हमला
⁻महिला एएसआई समेत चार घायल
किशनगंज के खगड़ा रेड लाइट एरिया में रविवार को पुलिस की टीम 15 लाख चोरी के मामले में छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी कादिर को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी के परिजन और ग्रामीण उग्र होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया।महिलाओं की भीड़ ने एएसआई पुष्पांजलि भारती को घेर लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। इसके साथ ही महिलाओं ने झाडू और डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 प्रशिक्षु एएसआई को चोट लगी है।घायलों में एएसआई पुष्पांजलि भारती के अलावा सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार और नीतीश कुमार शामिल हैं। सभी टाउन थाने में तैनात हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी महिला शहनाज बेगम को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि ‘घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की टीम चोरी के मामले में आरोपी कादिर के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। कादिर और उसका परिवार शराब और ड्रग्स की तस्करी करता है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसके परिजनों ने महिला पुलिस पदाधिकारी पुष्पांजलि भारती पर झाडू, लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान चार पुलिस कर्मी घायल हो गए।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को शहर के विकास गुप्ता के घर से 15 लाख रुपए के जेवरात और कैश की चोरी हुई थी। इस मामले में सदर थाने में कांड संख्या 485/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज गई थी।इस मामले में पुलिस की जांच में कादिर का नाम सामने आया था। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करना था।
Leave a Reply