Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देश की सीमा रक्षा के अलावा पर्यावरण सुरक्षा में भी दक्ष है सीमा सुरक्षा बल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सीमा सुरक्षा बल, जो वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा बॉर्डर गार्ड बल है, सीमा सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है।

बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय खगड़ा कैंप मे ईश औल उपमहानिरीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी सीमा प्रहारियों को पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षित करने के संबंध में शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर वृक्षारोपन एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मोना आल रीजनल प्रेसिडेंट परिवार कल्याण केंद्र एवं अन्य पदाधिकारी, क्षेत्रीय मुख्यालय के अधीन 17, 132 एवं 175वीं वाहिनियों सभी कमान अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवानों के साथ कुल 225 सीमा प्रहरी उपस्थित हुए।

इस आयोजन के तहत क्षेत्रीय मुख्यालय परिसर, 72वी एवं 152वी वाहिनी मुख्यालय पंजीपारा एवं सभी सीमा चौकियों मे आज के महत्त्वपूर्ण दिवस के उपलक्ष के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। ईश औल, उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय किशनगंज के द्वारा इस वर्ष की थीम भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने पर केंद्रित है, जिसका नारा है हमारी भूमि।

इसके संबंध मे जानकारी देने के पश्चात कैंपस परिसर को प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प लिया गया। साथ ही साथ पेड़ो की महत्ता और पर्यावरण से जुड़े मुद्दे जैसे ब्लैक होल इफेक्ट, ग्रीन हाउस के प्रभाव, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग आदि पर सम्बोधित किया गया एवं सभी सीमा प्रहरी को तथा परिवार कल्याण केंद्र के सदस्यों के हाथों से वृक्षारोपण के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *