Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला संवाद कार्यक्रम में उभरीं ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाएँ।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

महिला संवाद कार्यक्रम में रूबीना बेगम ने पंचायतों में बीज केंद्र खोलने की आकांक्षा व्यक्त की। उन्होंने संवाद कार्यक्रम में किसानों को अपनी मिट्टी के अनुकूल अच्छी फसल के लिए प्रामाणिक बीज की आवश्यकता की बात कही। कोचाधामन प्रखंड के मोधो पंचायत की रूबीना बेगम कहती हैं कि इससे फसलों की अच्छी पैदावार होगी। पंचायतों में बीज केंद्र खुलने से उन्हें प्रामाणिक बीज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में वे अपना अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि प्रामाणिक बीज की कमी के कारण कई बार किसानों की फसल अच्छी नहीं होती। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, खेती-किसानी से जुड़ी अपनी आकांक्षाएँ व्यक्त कर रही हैं। आधुनिक वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य के लिए सरकारी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त कर रही हैं। कार्यक्रम में महिलाओं ने कृषि कार्य हेतु खाद-बीज की अधिक कीमत, उसकी समय पर उपलब्धता, कृषि लागत में वृद्धि जैसे मुद्दों पर सरकार से दूरगामी बेहतर कार्यनीति बनाने की आकांक्षा व्यक्त की।

महिला संवाद कार्यक्रम में किशनगंज सदर प्रखंड के मोतीहारा तालुका पंचायत के एकता ग्राम संगठन की नूतन देवी ने जिले में मछली पालन की बेहतर संभावना पर अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में राज्य के बाकी जिलों की तुलना में अधिक बारिश होती है और पोखर, तालाब, नदी की अच्छी संख्या है, जिससे इस ओर बेहतर कार्यनीति बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला अंतरराज्यीय (पश्चिम बंगाल) और अंतरराष्ट्रीय (बांग्लादेश, नेपाल) सीमा से जुड़ा है। ऐसे में यहाँ से मछली उत्पादन, बिक्री, निर्यात की अच्छी संभावना है। महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजना का लाभ लेकर प्रगति करने वाली महिलाएँ अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं।

महिला संवाद कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड की मधु देवी ने सरकार से आवास, शौचालय निर्माण से जुड़ी योजना का लाभ लेने की बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि उनके बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। स्कूल में मिल रही पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, मध्यान्ह भोजन की सुविधा से उन्हें अपने बच्चों को शिक्षित करने में सहूलियत हो रही है। सोमवार को सुबह और शाम दोनों पालियों में बीस ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के सभी सात प्रखंडों के विभिन्न ग्राम संगठनों में मंगलवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *