Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज पुलिस पर हमला: अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर परिजनों और ग्रामीणों का हमला।

सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।

बनगामा पंचायत के दुलाली गांव में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई बहादुरगंज पुलिस टीम पर परिजनों और ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

यह घटना शनिवार अहले सुबह की है, जब बहादुरगंज पुलिस थाना कांड संख्या 294/24 के अभियुक्त एहसान आलम (पिता हबीबुर रहमान) को गिरफ्तार करने दुलाली गांव, वार्ड नं. 03, पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही अभियुक्त के परिजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और एहसान आलम को पीछे के रास्ते से फरार करा दिया। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को इकट्ठा कर पुलिस दल पर हमला कर दिया। हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना के दौरान पुलिस ने हमले में शामिल अभियुक्त के भाई जावेद इकबाल (30) पिता हबीबुर रहमान और दोमोहनी निवासी मुकर्रम आलम (20) पिता नुरुल हसन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस मामले में पुलिस दल के एसआई खुर्शीद आलम की शिकायत पर बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 35/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी में जावेद इकबाल, मुकर्रम आलम, और 15 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और दोषियों को पकड़ने के लिए सघन जांच अभियान शुरू किया है। ग्रामीणों को भी अपील की गई है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *