Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई मुख्य थीम: वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य सड़क मार्ग होते हुए सम्राट अशोक भवन, खगड़ा तक निकाली गई।

जिला पदाधिकारी महोदय ने समाहरणालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ समाहरणालय और अन्य कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मी भी शामिल हुए।

रैली का समापन सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में हुआ। समापन के पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया जागरूकता वीडियो क्लिप प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि भारत के लोकतंत्र का उल्लेख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। निर्वाचन की भूमिका को समझाने और इसे महत्व देने के लिए हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को निर्वाचन की महत्ता से अवगत कराना है। लोकतंत्र में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना और इसे पारदर्शी बनाना हमारी प्राथमिकता है।

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का उत्सव है, जिसे त्योहार की तरह मनाया जाता है। यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि इतने वर्षों से हम अपने लोकतंत्र को संजोए हुए हैं। निर्वाचन आयोग के प्रयासों से मतदाता और मतदान के बीच के अंतर को कम करने की दिशा में काम हो रहा है। नए मतदाताओं को जोड़ने और प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अब लोग घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना कार्य पूरा कर सकते हैं। इसके बाद, जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शपथ पत्र के माध्यम से समारोह में शामिल सभी व्यक्तियों को शपथ दिलाई।

जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बीएलओ (कुल 12 बीएलओ) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के लिए कोचाधामन और पोठिया के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *