Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (U-17) में अपने जिले के आयुष बने चैंपियन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) का गुरुवार को समापन हुआ। अंडर-17 आयु वर्ग में जिले के खिलाड़ी आयुष कुमार ने चैंपियन बनकर अपने जिले का मान बढ़ाया। अब वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस जानकारी को जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख, टूर्नामेंट डायरेक्टर और आयुष के कोच कमल कर्मकार ने साझा किया। उन्होंने बताया कि 7 में से अविजीत रहकर आयुष ने 6.5 अंक अर्जित किए और 104 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच यह सफलता पाई। आयुष डूमरिया निवासी शिवकुमार सिंह और श्रीमती अंजू सिंह के पुत्र हैं तथा स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र हैं। अभिभावकों के निरंतर समर्थन से आयुष ने यह उपलब्धि हासिल की। पिछले साल भी उन्होंने यह खिताब जीता था और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

अन्य खिलाड़ियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि अंडर-19 वर्ग में मोहम्मद अमानुल्लाह 7 में से 5 अंक प्राप्त कर 7वें स्थान पर रहे, जबकि अंडर-14 में नमन कुमार भी 5 अंक अर्जित कर 9वें स्थान पर रहे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शीर्ष 4 खिलाड़ियों को ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाता है।

आयुष की इस सफलता पर जिला पदाधिकारी-सह-संघ के अध्यक्ष श्री विशाल राज, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-संघ के मुख्य संरक्षक श्री प्रह्लाद कुमार सहित संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *