Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटाबारी में 13 से 19 वर्ष की किशोरियों के साथ बहादुरगंज के थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने की बात।

सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटाबारी चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटाबारी में बहादुरगंज थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने अभियान चलाकर 13 से 19 वर्ष की किशोरियों से बातचीत की। इस दौरान थानाध्यक्ष अभिनव परासर के साथ स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि सदस्य इमरान आलम, स्थानीय मुखिया मिसकात आलम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।

थानाध्यक्ष अभिनव परासर ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में आपको सशक्त होना चाहिए और अपनी आवाज को बुलंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 से 19 वर्ष की आयु की किशोरियाँ अक्सर दूसरों के बहकावे में आकर अपने घर को छोड़कर किसी लोभ-प्रलोभन में फंस जाती हैं, जिससे समाज पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने सभी किशोरियों को आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन करने और अपने दायित्वों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

अभिनव परासर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर इस पहल को थाना क्षेत्र के सभी गांवों में पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ताकि समाज में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके और किशोरियाँ जागरूक होकर एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *