Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज के उच्च विद्यालय भाटाबाड़ी के प्रधानाध्यापक को सेवानिवृति पर दी गई भावभीनी विदाई।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

उत्कर्मित उच्च विद्यालय भाटाबाड़ी के प्रधानाध्यापक वैधनाथ सिंह को विद्यालय परिवार की तरफ से स्माहरोहपूर्वक भाव भीनी विदाई दी गई। वे 31 मार्च 2023 को अपने पद से सेवानिवृत हुए थे। विदाई समारोह के दौरान वैधनाथ सिंह ने कहा की एक आदर्श शिक्षक के लिए समय का पाबंद होना जरूरी है। वही अन्य वरिष्ठ एवं सहायक शिक्षकों ने उनकी जमकर प्रशंसा की। उनके कुशल व्यवहार और शांत स्वभाव एवं धीरज के सभी कायल थे, उनका कार्यकाल विवादरहित एवं साफ सुथरा रहा। सभी ने उन्हें फूल माला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की मास्टर वैधनाथ सिंह समय के बड़े पाबंद थे, वे पदचिन्ह बनाकर गए हैं, सभी शिक्षकों को उनका अनुकरण करना चाहिए। भाटाबाड़ी पंचायत के मुखिया मिसकात आलम ने भी व्यवहार और मृदुभाषी की तारीफ की। वैद्यनाथ सिंह ने कहा की मेरी पहली पोस्टिंग 7 सितंबर 1991 को प्राथमिक विद्यालय कुढेली दिघलबैंक में सहायक शिक्षक के रूप में हुई थी। उसके बाद मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में 8 वर्ष, पप्राथमिक विद्यालय नयाटोला गरगांव में 2 वर्ष, प्राथमिक विद्यालय फुलबन गारगांव में 8 वर्ष, अंत में 2013 से मध्य विद्यालय अर्थात उत्क्रमित उच्च विद्यालय भाटाबाड़ी से दिनांक 31.03.2023 को कुल 32 वर्षों तक पठन पाठन कार्य का निर्वहन कर सेवानिवृत हुए।

विदाई समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ समाज सेवी डॉ हीरा लाल सिंह के इलावा डॉ जोगेंद्र सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, मुखिया मिसकात आलम, मास्टर नूरुल हक़, मास्टर अरविंद कुमार सिंह, मास्टर इजहार आलम, मास्टर तेज नारायण सिंह, मास्टर मजाहिर आलम, नाहेदा बेगम, हालदर प्रसाद, समाज सेवी शहजाद आलम, संजीव कुमार इत्यादि दर्जनों शिक्षक एवं ग्रामीण व विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *