Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज प्रखंड के भौरादह पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद बैठक का हुआ आयोजन, आमजनों के साथ जनप्रतिनिधि हुए शामिल।


सारस न्यूज, बहादुरगंज।


गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड के भौरादह पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय, भटेसर में जनसंवाद का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में डीडीसी के आगमन पर बीडीओ बहादुरगंज ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को स- समय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।
उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि बिहार सरकार की योजना से आपलोग में कितना बदलाव हुआ है, ये आप लोग महसूस कर सकते हैं। सभी के लिए सड़क, बिजली और पानी तीन चीजे आवश्यक हैं। हर घर नल का जल योजना से सभी घरों को स्वच्छ पानी मिल रहा है। अब हर घर में बिजली सभी को उपलब्ध हो रही हैं। विद्युत, उद्योग कृषि व अन्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। सड़को का जाल अब सभी जगह हो गया है। सड़क के जाल से कितना बदलाव हुआ है, ये आप लोग महसूस कर सकते हैं। उन्होंने स्वयं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण आवास विभाग एवम् अन्य योजनाओं पर जानकारी दी। कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सतत् जीविकोपार्जन, तथा ग्रामीण स्तर पर कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण हुआ है, जिस घर में निर्माण नहीं हुआ है, वो बीडीओ से मिल कर इसका लाभ उठा सकते हैं। डबल्यूपीयू के माध्यम से घर घर से कचड़ा उठाया जा रहा है। स्वच्छता शुल्क ₹1 प्रतिदिन है। हमलोग मिलकर अपने गांव व पंचायत को स्वच्छ रखें।
जनसंवाद में सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रबंधक डीआरसीसी, अल्प संख्यक पदाधिकारी व अन्य विभागीय पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें।
जन संवाद के क्रम में जल जीवन हरियाली, सक्षम आंगनबाड़ी, किशनगंज की चाय, जीविका नाजू बेगम दीदी पशु सखी, आइए जाने महिलाओं के अधिकार के बारे में, उद्योग लगाने हेतु राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभार्थी का विडियो क्लिप प्रसारित कर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही, बहादुरगंज में राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से निर्मित व पूर्ण कार्यों पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
जनसंवाद में आरिफ, नकी अनवर, उबैद आलम, नसीम अख्तर सभी ने खेती के लिए पानी, स्कूल में चहारदिवारी का निर्माण तथा रोड का निर्माण पर सुझाव रखा। साथ ही, आमजन से बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र भी जमा किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर भौरादह पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए।
कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *