Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्काउट एंड गाइड के बच्चों सहित अधिकारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

स्वच्छ भारत मिशन 2 के तहत आज बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में स्काउट/गाइड के छात्र छात्राओ सहित नगर के मुख्य चौक चौराहों पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। जहाँ स्वछता अभियान के तहत स्काउट/गाइड के जिला संगठन आयुक्त सुशिल कुमार गुप्ता ने आमजनो को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने के लिए अपील किया। वहीँ मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान एवं वार्ड पार्षद संजय भारती ने स्वयं सेवी सहायता के साथ ही साथ नगर में कार्यरत सफाई कर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए आमजनो को साफ़ सफाई से होने वाले लाभों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान किये।

जहाँ मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में डेंगू का कहर फैला हुआ है। जहाँ उन्होंने आमजनो को डेंगू के होने वाले लक्षणों के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्हें अपने आसपास को भी साफ़ सुथरा रखने का अपील किये। ताकि हम एवं हमारा समाज निरोग रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *