Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम पर्व को देखते हुए बहादुरगंज थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक हुई आयोजित, प्रशासन ने शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की लोगों से की अपील।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना के प्रांगण में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बहादुरगंज थानाअध्यक्ष के रूप मे तैनात प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम का त्यौहार मनाएं। त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक मे मौजूद अंचलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ज्वाइंट ऑर्डर के मुताबिक थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर मोहर्रम पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर संबंधित पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सबों से अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु कहा कि कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते शांति व्यवस्था कायम की जा सके।

बैठक में मौजूद बीडीओ सुरेंद्र तांती ने कहा कि मोहर्रम के पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सचेत है। इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि त्योहार शांति व सौहार्द में मनाने की चीज है। त्योहार की आड़ में माहौल को बिगाड़ने वाला कोई भी हो किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर नप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम अंसारी, जदयू नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, वार्ड पार्षद सीतुल सिन्हा, संजय भारती, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव सिन्हा, एसआई सरोज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, प्रिंस कुमार एवं प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *