बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापाड़ा पंचायत के सकौर गावं मे आपसी विवाद मे घर मे आग लगाने का मामला प्रकाश मे आया है। जहाँ आगलगी की घटना मे सात घर जलकर राख मे तब्दील हो गई। वहीँ इस भीषण आगलगी मे लाखों का सामान जलकर खाक मे बदल गया। जहाँ आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग की भीषण तेज लपटों पर काबू पाने मे सफल हुई। जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड टीम मे कार्यरत अग्नि शमन वाहन के चालक कुमार अभिजीत ने बताया की नटवापारा पंचायत के सकौर गावं मे हुए आगलगी की घटना मे सैयद आलम, हसनैन आलम, सादिक आलम, रब्बानी आलम एवं अजीम आलम का घर जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गया है। जहां आग की भीषण तेज लपटों मे 1.5 भर सोना, 30भर चांदी, 12मुर्गा, 15000 नगदी सहित घर मे रखे अन्य सामान जलकर राख हो गए। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की यह आगलगी की घटना आपसी विवाद के कारण हुई है। जहाँ पीड़ित परिजनों ने कहा की उनलोगों के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने मे दर्ज करवाकर मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाते हुए दोषियों को सजा दिलाने का कार्य किया जायगा।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापाड़ा पंचायत के सकौर गावं मे आपसी विवाद मे घर मे आग लगाने का मामला प्रकाश मे आया है। जहाँ आगलगी की घटना मे सात घर जलकर राख मे तब्दील हो गई। वहीँ इस भीषण आगलगी मे लाखों का सामान जलकर खाक मे बदल गया। जहाँ आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग की भीषण तेज लपटों पर काबू पाने मे सफल हुई। जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड टीम मे कार्यरत अग्नि शमन वाहन के चालक कुमार अभिजीत ने बताया की नटवापारा पंचायत के सकौर गावं मे हुए आगलगी की घटना मे सैयद आलम, हसनैन आलम, सादिक आलम, रब्बानी आलम एवं अजीम आलम का घर जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गया है। जहां आग की भीषण तेज लपटों मे 1.5 भर सोना, 30भर चांदी, 12मुर्गा, 15000 नगदी सहित घर मे रखे अन्य सामान जलकर राख हो गए। वहीँ स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की यह आगलगी की घटना आपसी विवाद के कारण हुई है। जहाँ पीड़ित परिजनों ने कहा की उनलोगों के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने मे दर्ज करवाकर मामले की उच्च स्तरीय जाँच करवाते हुए दोषियों को सजा दिलाने का कार्य किया जायगा।
Leave a Reply