Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सह पर चल रहा अवैध नर्सिंग होम का काला कारोबार।

सारस न्यूज़ बहादुरगंज/किशनगंज

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों नर्सिंग होम का संचालन बिना किसी निबंधन के ध्ररले से जारी है, जिसका खामियाजा लोगों को आयेदिन अपनी जान गवांकर भुगतना मजबूरी बन गई है। स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी सहित जिला प्रशाशन के द्वारा समय समय पर अवैध नर्सिंग होमों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है परन्तु पुनः स्थिति जस की तस बनी रहती है।

स्थानीय अधिकारी भी अवैध तरिके से संचालित हो रहे नर्सिंग होमों के विरुद्ध कार्यवाही का दावा कर रहे है परन्तु दूसरी और स्वास्थ्य विभाग मे ही कार्यरत आशा कर्मी की मिलीभगत से इन नर्सिंग होमों को अपने अवैध तरिके से संचालन मे सहायता प्राप्त हो रही है। आये दिन आशा कर्मी के द्वारा गर्भवती महिलाओ को प्रसव हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न ले जाकर प्रखंड क्षेत्र मे संचालित विभिन्न अवैध नर्सिंग होमों मे ले जाया जा रहा है, जहाँ की मरीजों के जान को खतरा बना रहता है एवं कई अप्रिय घटनाये भी घट चुकी है।

सूत्र बताते है की स्वास्थ्य विभाग मे तैनात आशा कर्मी के द्वारा ही मरीजों के परिजनों को बहला फुसलाकर बेहतर स्वास्थ्य व्य्वस्था का हवाला देकर इन नर्सिंग होमों मे भर्ती कराया जा रहा है जिनके एवज मे इन नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा आशा कर्मी को एक मोटी रकम देकर अपने अवैध नर्सिंग होम के काले धंधे को मनमाने तरिके से संचालित कर मरीजों के जान को जोखिम मे डाला जा रहा है जो की स्वास्थ्य व्य्वस्था की लचर अवस्था की पोल खोल रहा है एवं प्रशाशनिक अधिकारीयों के द्वारा संचालित अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्यवाही को खोखला साबित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *