बहादुरगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया–बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच-327ई पर एलआरपी चौक के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक पिकअप वैन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं, मौके से पिकअप वैन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि गुरुवार के दिन बंगाल के रास्ते तस्करी की नीयत से ले जायी जा रही विदेशी शराब लदी एक पिकअप वैन (BR11GF2355) को बहादुरगंज थाने की पुलिस द्वारा रोककर तलाशी ली गई। जहां तलाशी के क्रम में पिकअप वैन के डाले में छुपाकर ले जाई जा रही रॉयल स्टैग 750 एमएल की 60 बोतलें, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 36 बोतलें, रॉयल चैलेंज प्रीमियम गोल्ड 750 एमएल की 24 बोतलें, स्टर्लिंग रिज़र्व 750 एमएल की 17 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 12 बोतलें, ऑफिसर चॉइस 180 एमएल टेट्रा पैक के 240 पाउच, हेवर्ड्स 5000 बियर 500 एमएल की 240 बोतलें — कुल 275.325 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
मौके से पिकअप वैन चालक विक्रम कुमार, पिता रामाशीष महतो, निवासी जलालगढ़, पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। बहादुरगंज थाना द्वारा आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 257/25 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई तथा मेडिकल जांच कराकर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।
सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया–बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच-327ई पर एलआरपी चौक के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी एक पिकअप वैन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं, मौके से पिकअप वैन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि गुरुवार के दिन बंगाल के रास्ते तस्करी की नीयत से ले जायी जा रही विदेशी शराब लदी एक पिकअप वैन (BR11GF2355) को बहादुरगंज थाने की पुलिस द्वारा रोककर तलाशी ली गई। जहां तलाशी के क्रम में पिकअप वैन के डाले में छुपाकर ले जाई जा रही रॉयल स्टैग 750 एमएल की 60 बोतलें, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की 36 बोतलें, रॉयल चैलेंज प्रीमियम गोल्ड 750 एमएल की 24 बोतलें, स्टर्लिंग रिज़र्व 750 एमएल की 17 बोतलें, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 12 बोतलें, ऑफिसर चॉइस 180 एमएल टेट्रा पैक के 240 पाउच, हेवर्ड्स 5000 बियर 500 एमएल की 240 बोतलें — कुल 275.325 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
मौके से पिकअप वैन चालक विक्रम कुमार, पिता रामाशीष महतो, निवासी जलालगढ़, पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया। बहादुरगंज थाना द्वारा आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 257/25 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई तथा मेडिकल जांच कराकर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।
Leave a Reply