Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज, शिवपुरी स्थित प्राचीन शिवालय के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ, भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय के शिवपुरी इलाके में स्थित वर्षों पुराने शिवालय के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया बुधवार से आरंभ कर दी गई। पुराने मंदिर को हटाकर उसी स्थान पर एक भव्य व आकर्षक मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

निर्माण कार्य की शुरुआत मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इस दौरान शिवलिंग, नंदी महाराज और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को विधिवत तरीके से एक अस्थायी टीन शेड में विस्थापित किया गया। पंडित राम प्रसाद शर्मा, पंडित अरविंद झा और पंडित सुधीर झा ने विधिपूर्वक पूजा कर शिवलिंग की नई स्थापना की।

पूजा-अर्चना में स्थानीय श्रद्धालु शंभू प्रसाद सिन्हा, श्यामली देवी, मनोरमा देवी, गोविंद झा, संगीता सिन्हा, सत्यनारायण अग्रवाल, पीयूष सिन्हा, अजय सिन्हा, गौरव दीप, कुमार अमित, राजू शर्मा और हरेंद्र सिन्हा समेत कई भक्तों ने भाग लिया।

जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र से आए कारीगर राजू काले, विष्णु काले और उनकी टीम कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नया शिवालय अत्यंत भव्य और कलात्मक होगा, जिसके निर्माण में लगभग दो वर्षों का समय लगने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *