Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला सभा का आयोजन, 500 महिलाओं ने ‘माई बहिन मान योजना’ के लिए भरे फॉर्म।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह देने का वादा


किशनगंज ज़िला अंतर्गत बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के टंगटंगी (महुवा ग्राम) में एक विशेष महिला सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू एवं पूर्णिया ज़िला प्रभारी पिंटू चौधरी ने की।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पिंटू चौधरी ने घोषणा की कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही ग़रीब महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना कर्नाटक मॉडल पर आधारित होगी, जहाँ महिलाओं को पहले ही ऐसी आर्थिक सहायता दी जा रही है।

इस अवसर पर ‘माई बहिन मान योजना’ के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया। सभा में लगभग 500 महिलाओं ने योजना के लिए फॉर्म भरे और महागठबंधन सरकार के समर्थन का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में किशनगंज कांग्रेस प्रभारी किरण क्षेत्री, नेता शहंशाह अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गिरि, बाबुल आलम, पेक्स अध्यक्ष जलज गिरी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *