Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

होली से पूर्व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

होली त्योहार से ठीक एक दिन पूर्व गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील प्रखंडवासियों से की गई। मालूम हो कि पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाच्छ, दामलबाड़ी, बलदिया हाट, कुस्यारीबाड़ी तथा अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के खड़ख़डी, रायपुर, धूमनिया में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च निकलने के बाद असामाजिक तत्वों में हड़कंप देखा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दौरान थाना क्षेत्र में अमन शांति भंग न हों और लोग अपने अपने पर्व त्योहार को आनंद के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर है और शांति भंग करने वाले पर सख्त कारवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, छत्तरगाच्छ ओपी प्रभारी राजू कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीण पुलिस मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *