शनिवार को प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत में दलित एवं महादलित मिशन के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दलित, महादलित और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
शिविर की अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन ने की। कार्यक्रम भाटाबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर-8 स्थित कासटोला गांव में आयोजित हुआ, जहाँ महादलित बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर वितरित किए गए।
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई शिविर के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सरकार की 22 योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान का उद्देश्य प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन ने बताया कि यह पहल डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के सभी दलित और महादलित टोलों में सर्वे कर उन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाना है, जिनका अब तक प्रमाण पत्र नहीं बन सका है या जो विद्यालय में नामांकन से वंचित हैं।
सर्वे का कार्य पंचायत के विकास मित्र के माध्यम से कराया गया था। इसके बाद प्रत्येक दलित और महादलित टोले में जाकर विशेष शिविर आयोजित कर बच्चों के अभिभावकों से साक्ष्य जुटाए गए और फिर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।
मौजूद अधिकारी एवं कर्मी इस शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन, विकास मित्र हलधर प्रसाद हरिजन, आरिफ अनवर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
शनिवार को प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत में दलित एवं महादलित मिशन के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दलित, महादलित और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
शिविर की अध्यक्षता प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन ने की। कार्यक्रम भाटाबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर-8 स्थित कासटोला गांव में आयोजित हुआ, जहाँ महादलित बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर वितरित किए गए।
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई शिविर के दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सरकार की 22 योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान का उद्देश्य प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन ने बताया कि यह पहल डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के सभी दलित और महादलित टोलों में सर्वे कर उन बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाना है, जिनका अब तक प्रमाण पत्र नहीं बन सका है या जो विद्यालय में नामांकन से वंचित हैं।
सर्वे का कार्य पंचायत के विकास मित्र के माध्यम से कराया गया था। इसके बाद प्रत्येक दलित और महादलित टोले में जाकर विशेष शिविर आयोजित कर बच्चों के अभिभावकों से साक्ष्य जुटाए गए और फिर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किए गए।
मौजूद अधिकारी एवं कर्मी इस शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मृणाल सेन, विकास मित्र हलधर प्रसाद हरिजन, आरिफ अनवर सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Leave a Reply