Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नारियल बाड़ी में शुरू हुई तीन दिवसीय हरि नाम संस्कृतन समारोह, 301 कलशव्रतियों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

सारस न्यूज,

प्रखंड क्षेत्र के नारियल बाड़ी गांव में 72 घंटे का संकल्प लेते हुए हरि नाम संस्कृतन समारोह का आयोजन किया गया है। जहां मंगलवार को सैकड़ो कलश भारतीयों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल यात्रा कर बूढ़ी कनकई घाट तक की गई है।मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नारियल बाड़ी ग्राम से कुल 301 कलश व्रतियों ने माथे में कलश लेकर दलबाड़ी और पवना होते हुए नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत स्थित बूढ़ी कनकई नदी के पवना घाट तक पहुंची। जहां सभी कलश व्रतियों ने कलश में जल भर कर पुनः उसी रास्ते से करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः यज्ञ स्थल नारियल बाड़ी में कलश की स्थापना किया है।

इस दौरान दलबाड़ी में स्थानीय समाजसेवियों ने सभी कलश व्रति और कलश यात्रा में शामिल भक्तों को शरबत पिलाया। वही ढोल और नगाड़े के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। इधर प्रशासन और एम्बुलेंस की गाड़ी की तैनाती गई थी। पुलिस प्रशासन यात्रा के साथ चलकर सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है। और रमजान के मौके से शांतिपूर्ण माहौल में यात्रा सम्पन्न हो गया है। वही यज्ञ मंडली के कार्यकर्ता कुमार शुभम, करण कुमार, बाबूल सिन्हा, मुकेश सिंहा, तपन कुमार, चेतन सिंहा, राहुल सिन्हा, विनीत सिंहा, सुदीप सिन्हा, शनि कुमार सहित अन्य ने बताया कि यह हरिनाम संस्कृतन का आयोजन कुल 72 घंटों के लिए आयोजित है। जो मंगलवार संध्या से शुरू होकर शुक्रवार संध्या तक आयोजित रहेगी। इस दौरान बंगाल और पड़ोसी देश नेपाल से कीर्तन और रास मंडली आएं है और भव्य कीर्तन और रास लीला आयोजित कर भक्तों के मन को मोह रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *