Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बांसबाड़ी दहगांव में संतमत सत्संग का दो दिवसीय भव्य आयोजन आज से।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।


प्रखंड के झिंगाकाटा इस्तमरार पंचायत के बांसबाड़ी दहगांव गांव में संतमत सत्संग के दो दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज यानी बुधवार को प्रातःकालीन सत्संग के साथ सत्संग समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। यह सत्संग महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के परम शिष्य आशिषानंद जी महाराज (बच्चा बाबा) एवं अन्य साधु-महात्माओं के सान्निध्य में आरंभ होगा।

इससे पूर्व मंगलवार को सत्संग के आयोजन को लेकर आयोजकों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाजे-गाजे और जयकारों के साथ यह कलश यात्रा सत्संग स्थल से शुरू होकर मशानगांव होते हुए कनकई नदी तक गई, जहां से जल भरकर पुनः सत्संग स्थल पर पहुंची।

सत्संग समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। दो दिवसीय सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं के बैठने, ठहरने एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। सत्संग स्थल पर भव्य पंडाल, साउंड सिस्टम और साधु-संतों एवं आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।

कलश यात्रा में मुखिया रामानंद सिंह, सरपंच नाजिर इमाम, उपसरपंच सहदेव प्रसाद सिंह, वार्ड सदस्य किरानी लाल, काली सिंह, भागवत सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *