Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के खातों में पहुँची राशि, स्वरोजगार की दिशा में बढ़ा कदम।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जिले की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा कदम उठाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया और लाभार्थी महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम से जुड़े।

जिला मुख्यालय स्थित अशोक सम्राट भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने डिजिटल माध्यम से भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि हर परिवार से एक महिला को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। शुरुआती तौर पर 10,000 रुपये की सहायता सीधे बैंक खाते में भेजी गई है। आगे चलकर स्वरोजगार की प्रगति के मूल्यांकन के बाद महिलाओं को दो लाख रुपये तक अतिरिक्त सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, एसडीओ अनिकेत कुमार और जीविका की डीपीएम अनुराधा चंद्रा भी उपस्थित थीं। अनुराधा चंद्रा ने जानकारी दी कि किशनगंज जिले से अब तक दो लाख से अधिक महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है। उनका कहना था कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गरिमापूर्ण जीवन जीने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।

सभी सात प्रखंड मुख्यालयों के साथ 32 संकुल संघ और 1,484 ग्राम संगठनों में भी यह कार्यक्रम एक साथ आयोजित हुआ। यहाँ जीविका दीदियों सहित हजारों महिलाएँ टीवी, प्रोजेक्टर और टैब के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ीं। केवल किशनगंज जिले में ही लगभग 1.20 लाख से ज्यादा महिलाओं ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया।

योजना को गाँव–पंचायत स्तर तक पहुँचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ई-रिक्शा प्रचार वाहन, ऑडियो संदेश और वीडियो फिल्म के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *