Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हत्या के चार साल बाद बड़ी सफलता: सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


चार साल पहले ढ़ेकसारा चाय बगान क्षेत्र में हुई सनसनीखेज घटना में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 अप्रैल 2021 को हुई मोटरसाइकिल लूट और तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या से जुड़े एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा आरोपी मोहम्मद याकुब, उत्तर दिनाजपुर जिले के पांतापाड़ा, ग्वालपोखर का निवासी है। उसे रविवार शाम पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में किशनगंज एसपी सागर कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि 2021 में ढ़ेकसारा चाय बगान के पास बाइक लूट की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी। उस समय की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सदर थाना के तत्कालीन प्रभारी अश्विनी कुमार ने आरोपियों का पीछा किया और जांच करते हुए पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा तक पहुंच गए थे। वहीं, अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी।

इस मामले में कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मोहम्मद याकुब लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उसकी तलाश में लगातार प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे पहाड़कट्टा से दबोच लिया।

एसपी ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ वर्षों पुराने मामले को सुलझाने में मील का पत्थर साबित हुई है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था को लेकर जनता का विश्वास भी और मजबूत हुआ है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह भी संभावना है कि वह हत्या में शामिल अन्य फरार आरोपियों के बारे में अहम जानकारी दे सके।

इस हत्याकांड ने उस समय पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। अश्विनी कुमार की शहादत को पुलिस महकमा आज भी गर्व और सम्मान के साथ याद करता है। अब जबकि एक और फरार आरोपी गिरफ्त में है, तो उम्मीद की जा रही है कि इस जघन्य कांड में न्याय की प्रक्रिया और तेज़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *