Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से छीना चेन, हुए फरार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड, एनएच-27 के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से चेन छीन ली और फरार हो गए। पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला जहानारा बेगम अपने पति मोहम्मद मुख्तार आलम के साथ रासाखुआ स्थित अपने घर लौट रही थीं।

वे बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड के पास खड़ी थीं, तभी अचानक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश एनएच-27 के रास्ते बंगाल की ओर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

बताया गया कि शनिवार को जहानारा बेगम खगड़ा हवाई अड्डा के पास स्थित अपने भाई के घर से पति के साथ रासाखुआ लौट रही थीं। बस का इंतजार करते समय ही घटना घटी। पीछे से आए बाइक सवारों में से एक युवक ने महिला की चेन छीन ली। महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक के पीछे बैठा बदमाश सफेद शर्ट पहने हुआ था।

घटना के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर जुट गए। कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *