इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। 52-बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बहादुरगंज ने मामले की गहन जांच कराई और विधिसम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
यह मामला थाना केस नं. 426/25, दिनांक 02.11.2025 के रूप में दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 173, 174 एवं 223 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रत्याशी या व्यक्ति के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अनुचित कृत्य की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर दें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। 52-बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बहादुरगंज ने मामले की गहन जांच कराई और विधिसम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
यह मामला थाना केस नं. 426/25, दिनांक 02.11.2025 के रूप में दर्ज किया गया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 173, 174 एवं 223 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले किसी भी प्रत्याशी या व्यक्ति के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अनुचित कृत्य की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष या चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर दें, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनी रहे।
Leave a Reply