लोगों को हुस्न के जाल में फंसा कर ब्लैक मेल करने के मामले में पीड़ित मो.मुजम्मिल के लिखित आवेदन के आधार पर किशनगंज सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। किशनगंज पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ की तैयारी में है। जिले में सेक्सटॉर्शन गैंग एक्टिव है। जिसकी दो महिला सदस्या लड़कों को रूम पर बुलाती हैं। अंतरंग होने का नाटक कर अपने साथियों से युवक का (निर्वस्त्र) अवस्था में वीडियो बना कर न्यूड वीडियो वायरल की धमकी देकर पैसा वसूलते हैं। इस गैंग में फरहान, जेबा, नाजमीन, असगर, अनवर शामिल हैं। सोशल मीडिया में वायरल दर्जनों वीडियो में लड़कियां वही दोनों हैं जबकि हनी ट्रैप में फंसे युवक यानी की ग्राहक अलग दिख रहें हैं। पीड़ित द्वारा कहा गया है कि न्यूड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए वसूल किए तथा सिंघिया में हिमायु के किराए का घर लेकर वहीं पर सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है विधि सम्मत कार्यवायी होगी।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
लोगों को हुस्न के जाल में फंसा कर ब्लैक मेल करने के मामले में पीड़ित मो.मुजम्मिल के लिखित आवेदन के आधार पर किशनगंज सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। किशनगंज पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पूरे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ की तैयारी में है। जिले में सेक्सटॉर्शन गैंग एक्टिव है। जिसकी दो महिला सदस्या लड़कों को रूम पर बुलाती हैं। अंतरंग होने का नाटक कर अपने साथियों से युवक का (निर्वस्त्र) अवस्था में वीडियो बना कर न्यूड वीडियो वायरल की धमकी देकर पैसा वसूलते हैं। इस गैंग में फरहान, जेबा, नाजमीन, असगर, अनवर शामिल हैं। सोशल मीडिया में वायरल दर्जनों वीडियो में लड़कियां वही दोनों हैं जबकि हनी ट्रैप में फंसे युवक यानी की ग्राहक अलग दिख रहें हैं। पीड़ित द्वारा कहा गया है कि न्यूड वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपए वसूल किए तथा सिंघिया में हिमायु के किराए का घर लेकर वहीं पर सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है।
क्या बोले थानाध्यक्ष
पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है विधि सम्मत कार्यवायी होगी।
Leave a Reply