Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खगड़ा में शतरंज प्रतिभाओं को तराशने का सिलसिला जारी, ‘चेस क्रॉप्स’ की नई पहल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के सहयोग और चेस क्रॉप्स की पहल पर रविवार को खगड़ा स्थित खेल भवन परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ‘चेस क्रॉप्स एकेडमी’ के बैनर तले हुए इस विशेष सत्र में शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के संस्थापक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि जिले के शैक्षणिक वातावरण में शतरंज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को इस तरह का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले के किसी भी विद्यालय का इच्छुक विद्यार्थी इस शिविर में शामिल होकर चेस क्रॉप्स एकेडमी के प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के सतत प्रयासों से छात्र-छात्राओं को न केवल मानसिक मजबूती मिलती है, बल्कि यह प्रशिक्षण उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताओं को भी निखारता है।

शिविर में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में हर्षित आर्यन, दिव्या सरकार, हर्षवर्धन कश्यप, स्वर्णदीप शील, आद्विक दास, केशव अग्रवाल, कौनिक जैन, रूही कुमारी, नितिन सिंह, सुप्रिती सरकार, दृष्टि अग्रवाल, आयुष आनंद, श्रीजय पाल, धान्वी कर्मकार, आयुष कुमार, सार्थक आनंद, सुरोनय दास, हर्ष यादव, सरदार आनंद, सत्य प्रकाश सहित कई अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।

शतरंज में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को ऐसे शिविरों से नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है। आयोजकों ने आगे भी नियमित रूप से प्रशिक्षण जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *