Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किए करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास।


सारस न्यूज, किशनगंज।


समाहरणालय परिसर स्थित एन.आई.सी. कक्ष में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता किशनगंज लोकसभा सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किशनगंज में बहुप्रतीक्षित विकास योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व घोषणा के अनुरूप रमजान नदी के डिसिल्टेशन, चैनलाइजेशन और सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया। जल संसाधन विभाग, पटना द्वारा स्वीकृत इस परियोजना की कुल लागत ₹9.87 करोड़ निर्धारित की गई है। यह कार्य देगसारा पुल से मझिया पुल तक 9.45 किलोमीटर की दूरी में पूरा किया जाएगा, जिसे 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

कार्यक्रम के दौरान भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत दो प्रमुख निर्माण कार्यों की भी नींव रखी गई:

  • प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, किशनगंज – लागत ₹30.74 करोड़
  • प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, पोठिया – लागत ₹16.62 करोड़

इन योजनाओं के पूरा होने से जिले में प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। जनहित से जुड़ी सेवाओं की गुणवत्ता व गति में भी तेजी आएगी।

इस कार्यक्रम को लेकर आम जनता और स्थानीय प्रशासन में खासा उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *