कोचाधामन प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को स्कार्फ और प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो कैसर आलम, प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी और प्रदीप कुमार साह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार किया गया था। इसमें छात्र-छात्राओं को अनुशासन, देश प्रेम की भावना, और प्रवेश कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न करतब दिखाकर अपने साहस का परिचय दिया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड सदस्य, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं जैसे मो सैदुल्लाह, उपेंद्र नारायण सिंह, राकेश कुमार, पूजा कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पा शर्मा, और नुजहत परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सारस न्यूज, कोचाधामन, किशनगंज।
कोचाधामन प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को स्कार्फ और प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो कैसर आलम, प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी और प्रदीप कुमार साह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार किया गया था। इसमें छात्र-छात्राओं को अनुशासन, देश प्रेम की भावना, और प्रवेश कोर्स की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न करतब दिखाकर अपने साहस का परिचय दिया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड सदस्य, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं जैसे मो सैदुल्लाह, उपेंद्र नारायण सिंह, राकेश कुमार, पूजा कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पा शर्मा, और नुजहत परवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे। प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Leave a Reply