Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक अगस्त से डीआरसीसी भवन में होगी विशिष्ट शिक्षकों की काउंसलिंग।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सक्षमता पास शिक्षकों के पदस्थापना को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन नही है। शिक्षकों की सिर्फ काउंसलिंग होगी। पदस्थापना कौन करेगा, यह स्पष्ट नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं दी गई है। बीपीएससी शिक्षकों के पदस्थापन से जिला शिक्षा अधिकारी को अलग रखा गया था। तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ऐप के माध्यम से शिक्षकों की पदस्थापना की थी। इस प्रक्रिया को काफी सराहा गया। हालांकि, काउंसलिंग एक अगस्त से होगी। यह कार्य पांच स्लॉट में होना है। पहला स्लॉट 9.30 से 10.30, दूसरा स्लॉट 10.30 से 12 बजे, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 1.30 बजे, चौथा स्लॉट 1.30 से 3.00 व पांचवा स्लॉट 3.00 से 4.30 बजे तक होगा। काउंसलिंग जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूपुर प्रसाद, रागिनी कुमारी एवं बीआईओ रेणु कुमारी की मौजूदगी में होगी।

कम उम्र के शिक्षकों की दूर में पोस्टिंग

विभागीय सूत्रों के अनुसार कम उम्र के शिक्षकों की ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टिंग होगी। इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षक, अगर पति-पत्नी दोनों शिक्षक हैं तो उन्हें इससे कुछ राहत मिल सकती है महिला शिक्षकों को भी राहत दिए जाने की संभावना है। शिक्षकों की होगी बायोमेट्रिक जांच शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान बायोमेट्रिक जांच होगी। इस दौरान मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *