Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना संपन्न: 2 सीट पर AIMIM, 1-1 कांग्रेस और जेडीयू के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की, ओवैसी सीमांचल में बड़ा फैक्टर।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज सहित पूरे बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 आज पूरी तरह से समाप्त हो गया है। डीएम-एसपी और पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना आज सम्पन्न हो गया है। तमाम तरीके से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच शाम 6 बजे तक किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आ गई।

किशनगंज के दो विधानसभा सीट में AIMIM, एक विधासभा सीट में कांग्रेस और एक सीट में जेडीयू के उम्मीदवार की जीत हुई है।बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने 85300 वोट लाकर जीत दर्ज किए, वही कांग्रेस प्रत्याशी 56774 वोट लाकर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना पाए।

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू के प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल ने 85243 वोट लाकर जीत दर्ज किए, वही दूसरे नंबर पर AIMIM के प्रत्याशी गुलाम हसनैन ने 76421 वोट लाकर अपनी जगह बना पाए।किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा ने 89669 वोट लाकर जीत दर्ज की, वही बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने 76875 हजार वोट लाकर दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई पाई।कोचाधामन विधानसभा में AIMIM से सरवर आलम ने 81860 वोट लाकर जीत दर्ज की, जहां दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम 58839 वोट लेकर अपनी जगह बना पाए।

इधर जीते हुए प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दे रहे है। आतिशबाजिया और डीजे बजाकर जश्न मना रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *