सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। सुबह से “हर हर महादेव”, “बम बम भोले” के जयकारों से शहर गूंजायमान हो उठा। भक्त हाथों में पूजन सामग्री, बेलपत्र, पुष्प, दूध आदि लेकर शिव मंदिरों की ओर चल पड़े थे।
शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, रमजान पुल शिव मंदिर, डे मार्केट, पश्चिम पाली, उत्तरपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, रूईधासा, खगड़ा, तेघरिया, मोतीबाग, ढेकसरा, टेउसा, मेडिकल कॉलेज रोड, महाकाल मंदिर रूईधासा, मनोकामना महादेव मंदिर माल गोदाम आदि शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के लिए जुटे थे।
सुबह से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक जारी रहा। देर शाम मंदिरों को सजाया गया और विशेष आरती का आयोजन किया गया। भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी।
इस अवसर पर किशनगंज कांवड़िया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड के ओदरा घाट स्थित डोंक नदी से जल भरकर लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं।
भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को भूतनाथ बाबा जरूर पूरा करते हैं। बताते चलें कि इस वर्ष सावन मेले का 102वां साल है, जिसे लेकर मंदिर कमेटी द्वारा काफी तैयारी की गई है। मंदिर परिसर में मेला लगाया गया था। वहीं जगह-जगह शरबत, फल आदि के शिविर भी लगाए गए थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी थी। सुबह से “हर हर महादेव”, “बम बम भोले” के जयकारों से शहर गूंजायमान हो उठा। भक्त हाथों में पूजन सामग्री, बेलपत्र, पुष्प, दूध आदि लेकर शिव मंदिरों की ओर चल पड़े थे।
शहर के प्रसिद्ध धर्मशाला शिव मंदिर, भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर, ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर, मनोरंजन क्लब शिव मंदिर, शिव शक्ति धाम दुर्गा मंदिर, रमजान पुल शिव मंदिर, डे मार्केट, पश्चिम पाली, उत्तरपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, रूईधासा, खगड़ा, तेघरिया, मोतीबाग, ढेकसरा, टेउसा, मेडिकल कॉलेज रोड, महाकाल मंदिर रूईधासा, मनोकामना महादेव मंदिर माल गोदाम आदि शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के लिए जुटे थे।
सुबह से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर तक जारी रहा। देर शाम मंदिरों को सजाया गया और विशेष आरती का आयोजन किया गया। भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी।
इस अवसर पर किशनगंज कांवड़िया सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड के ओदरा घाट स्थित डोंक नदी से जल भरकर लगभग दस किलोमीटर की पैदल यात्रा करके भक्त यहां पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं।
भक्तों ने बताया कि सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना को भूतनाथ बाबा जरूर पूरा करते हैं। बताते चलें कि इस वर्ष सावन मेले का 102वां साल है, जिसे लेकर मंदिर कमेटी द्वारा काफी तैयारी की गई है। मंदिर परिसर में मेला लगाया गया था। वहीं जगह-जगह शरबत, फल आदि के शिविर भी लगाए गए थे।
Leave a Reply