Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक में एक जंगली हाथी ने एक महिला को सुंड से उठाकर पटका, घायल महिला सीएचसी में इलाजरत।

सारस न्यूज, किशनगंज।

दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत धनतोला के बिहारटोला गांव में शनिवार की अहले सुबह घास काट रही एक महिला को एक जंगली हाथी ने अपने सूंड़ से उठाकर पटका दिया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद उसके साथ मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद पहुंचे लोग किसी तरह हाथियों को घटनास्थल से दूर करते हुए महिला को खेत से उठाकर घर तक लाया और प्राथमिक ईलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक टप्पू ले गए। लोगों कि मानें तो महिला को सीने में चोट लगी है। घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब बिहारटोला निवासी मिट्ठू महतो की पत्नी सिंपी देवी ( उम्र 57 वर्ष) गांव की हीं कुछ अन्य औरतों के साथ मक्के के खेत मे घास काटने गयी थी। इस दौरान अचानक से चार हाथियों के झुंड में से एक हाथी महिला के सामने आ गया जिसके बाद महिला जबतक कुछ समझ पाती, हाथी ने महिला को अपने सुर में उठा लिया और दूर फेंक दिया। वहीं अन्य महिलायें भागने में सफल रही। और महिलाओं के हल्ला करने पर गांव वाले महिला को खेत से बाहार निकाल कर लाए और ईलाज के लिए अस्पताल ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *