Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत, विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

आज दिनांक 27/06/2024 को जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी जिलास्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, अंचलाधिकारी, बीपीआरओ आदि उपस्थित थे।

इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में डीडीसी ने बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। जिला समन्वय समिति की बैठक में सीओ भी उपस्थित थे ताकि लंबित भू अधिग्रहण,अतिक्रमणवाद,भूमि विवाद, राजस्व, आपदा और उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण हो सके।

बैठक में अपर समाहर्ता (जि०लो०शि०नि०प०) के द्वारा लोक शिकायत, आरटीपीएस समेत सीएम डैश बोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का निष्पादन की गहन समीक्षा की गई। सभी सीएम डैश बोर्ड, पीएमओ पोर्टल, सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त सभी मामलों का निष्पादन तीन जुलाई तक करने का निदेश दिया गया। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में विधि प्रशाखा के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय, पटना में दायर वाद में तथ्य विवरणी/शपथ दायर करने की अद्यतन स्थिति से अवगत करवाया।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश बीडीओ को दिया गया। शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, पठन पाठन, विद्यालय भवन का सीमांकन कार्य, पंचायत राज विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के अन्तर्गत सभी पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था, ग्राम पंचायत विकास योजना का संबंधित इ पोर्टल पर अपलोड किया जाना, पक्की नली गली योजनाओ का अभिलेख संधारण, आपूर्ति विभाग अंतर्गत सभी ई केवाईसी जिला परिवहन अंतर्गत सभी हिट एंड रन के मामले, आईसीडीएस अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को भवन /भूमि उपलब्धता तथा केंद्र संचालन, लघु सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा विद्युत विभाग अंतर्गत कार्यों की समीक्षा, जिला लोक शिकायत निवारण अंतर्गत कार्यों की समीक्षा तथा पथ निर्माण, पशुपालन,कृषि, नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा हुई।

बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता (भा. प्र. से.), प्रशिक्षु आईअएस प्रद्युम्न सिंह यादव, अपर समाहर्ता (जि०लो०शि०नि०प०) मनोज रजक, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, निदेशक डीआरडीए, एवम अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *