बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को किशनगंज के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में चारों विधानसभा क्षेत्रों — बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन — के सभी निर्वाची पदाधिकारियों तथा मतदान कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण एवं संवेदनशील दायित्व है, अतः सभी कर्मी पूरी निष्ठा, सतर्कता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि बूथ पर पहुंचते ही PRO एप में अपने आगमन की सूचना अपडेट करें तथा समय-समय पर सभी आवश्यक डाटा सही रूप में अपलोड करते रहें।
जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी मतदान (Bogus Voting) न होने पाए। यदि किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या उत्पन्न हो, तो तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि PRO एप से संबंधित किसी भी तकनीकी दिक्कत का समाधान आज ही सुनिश्चित किया जाए।
डीएम श्री विशाल राज ने कहा कि मतदान केंद्रों पर वॉलिंटियर उपलब्ध रहेंगे, जिनकी सहायता आवश्यकतानुसार ली जा सकती है। सभी मतदान कर्मियों को उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपादन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सभी बूथ दल CAPF के साथ रवाना होंगे
बैठक के दौरान 53-ठाकुरगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा ने बताया कि सभी मतदान कर्मी अपने-अपने CAPF दल के साथ मतदान मशीनें प्राप्त कर वाहन सहित बूथों के लिए रवाना होंगे। जहां एक ही परिसर में एक से अधिक बूथ हैं, वहां सभी टीमें एक साथ प्रस्थान करेंगी।
उन्होंने जानकारी दी कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में पांच महिला बूथ बनाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कर रहे हैं। इन बूथों पर महिलाओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
सभी मतदान कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया कि PRO एप, फॉर्म 17-C और अन्य आवश्यक प्रपत्रों का मतदान प्रारंभ होने से पूर्व सही-सही मिलान कर लें।
स्ट्रांग रूम से होगी मशीनों की आपूर्ति
54-किशनगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार ने बताया कि सभी EVM और VVPAT मशीनें स्ट्रांग रूम से विधानसभावार उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं से वाहन व्यवस्था कर मतदान दल अपने-अपने बूथों की ओर रवाना होंगे।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर 55-कोचाधामन विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, 52-बहादुरगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री शिवशंकर पासवान, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और सभी मतदान कर्मी उपस्थित रहे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सोमवार को किशनगंज के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में चारों विधानसभा क्षेत्रों — बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन — के सभी निर्वाची पदाधिकारियों तथा मतदान कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण एवं संवेदनशील दायित्व है, अतः सभी कर्मी पूरी निष्ठा, सतर्कता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि बूथ पर पहुंचते ही PRO एप में अपने आगमन की सूचना अपडेट करें तथा समय-समय पर सभी आवश्यक डाटा सही रूप में अपलोड करते रहें।
जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में फर्जी मतदान (Bogus Voting) न होने पाए। यदि किसी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्या उत्पन्न हो, तो तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि PRO एप से संबंधित किसी भी तकनीकी दिक्कत का समाधान आज ही सुनिश्चित किया जाए।
डीएम श्री विशाल राज ने कहा कि मतदान केंद्रों पर वॉलिंटियर उपलब्ध रहेंगे, जिनकी सहायता आवश्यकतानुसार ली जा सकती है। सभी मतदान कर्मियों को उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपादन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सभी बूथ दल CAPF के साथ रवाना होंगे
बैठक के दौरान 53-ठाकुरगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा ने बताया कि सभी मतदान कर्मी अपने-अपने CAPF दल के साथ मतदान मशीनें प्राप्त कर वाहन सहित बूथों के लिए रवाना होंगे। जहां एक ही परिसर में एक से अधिक बूथ हैं, वहां सभी टीमें एक साथ प्रस्थान करेंगी।
उन्होंने जानकारी दी कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में पांच महिला बूथ बनाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कर रहे हैं। इन बूथों पर महिलाओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
सभी मतदान कर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया कि PRO एप, फॉर्म 17-C और अन्य आवश्यक प्रपत्रों का मतदान प्रारंभ होने से पूर्व सही-सही मिलान कर लें।
स्ट्रांग रूम से होगी मशीनों की आपूर्ति
54-किशनगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार ने बताया कि सभी EVM और VVPAT मशीनें स्ट्रांग रूम से विधानसभावार उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं से वाहन व्यवस्था कर मतदान दल अपने-अपने बूथों की ओर रवाना होंगे।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर 55-कोचाधामन विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, 52-बहादुरगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री शिवशंकर पासवान, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और सभी मतदान कर्मी उपस्थित रहे।
Leave a Reply