Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालन समिति की बैठक सम्पन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।



उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म में डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास की समुचित व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं की निरंतरता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

बैठक के दौरान छात्रावास के नियमित एवं प्रभावी संचालन पर विशेष बल दिया गया। छात्रावास की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध सुविधाएं, भोजन, साफ-सफाई, छात्र अनुशासन आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उप विकास आयुक्त गुप्ता ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू, पारदर्शी एवं छात्रहित में संचालित हों।

इसके अतिरिक्त रिक्त सीटों पर प्राप्त आवेदनों की सूची का अनुमोदन भी बैठक में किया गया। समिति के द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्णय लिया। समिति द्वारा तुलसिया दिघलबैंक एवं डे मार्केट किशनगंज अवस्थित छात्रावासों की रिक्त सीटों को भरने हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया ताकि शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही सभी सीटें भर जाएं और वंचित छात्र लाभान्वित हो सकें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छात्रावास में समय-समय पर निरीक्षण किया जाए एवं व्यवस्थाओं की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। उप विकास आयुक्त गुप्ता ने यह स्पष्ट किया कि छात्रावासों की व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें सुधार हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज, अनुमंडल पदाधिकारी, किशनगंज, +2 उच्च विद्यालय तुलसिया के प्राचार्य प्रतिनिधि एवं छात्रावास प्रबंधक उपस्थित रहे।

बैठक समापन के उपरांत उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के आलोक में कार्यान्वयन शीघ्र प्रारंभ किया जाए और आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। अगली बैठक दिसंबर के प्रथम सप्ताह में एवं वित्तीय वर्ष की अंतिम बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में करने की सहमति जताई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *