प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने उत्साहपूर्वक ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। इसे लेकर बमभोला चौक, सताल, समेश्वर हाट, लोहागाड़ा हाट, भौरादाह समेत कई स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। जुलूस में शामिल लोग हजरत मुहम्मद साहब की शान में नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
जुलूस के समापन पर विभिन्न स्थानों पर फातेहा खानी हुई और सामूहिक रूप से दुआ मांगी गई। इस दौरान लोगों ने अल्लाह और उसके रसूल हजरत मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बमभोला चौक से निकाली गई जुलूस झांसी रानी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, हॉस्पिटल चौक होते हुए मजार रोड से गुजरकर बमभोला चौक पर समाप्त हुई। इस जुलूस का नेतृत्व कई उलेमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया।
गुना चौरासी से भी एक भव्य जुलूस निकाली गई, जो कई गांवों और नगर क्षेत्र के चौक-चौराहों से होते हुए गुना चौरासी पर समाप्त हुई। हजरतों और उलेमाओं की मौजूदगी में फातेहा खानी की गई और देश-दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गई।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने उत्साहपूर्वक ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। इसे लेकर बमभोला चौक, सताल, समेश्वर हाट, लोहागाड़ा हाट, भौरादाह समेत कई स्थानों पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। जुलूस में शामिल लोग हजरत मुहम्मद साहब की शान में नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
जुलूस के समापन पर विभिन्न स्थानों पर फातेहा खानी हुई और सामूहिक रूप से दुआ मांगी गई। इस दौरान लोगों ने अल्लाह और उसके रसूल हजरत मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। बमभोला चौक से निकाली गई जुलूस झांसी रानी चौक, रजिस्ट्री ऑफिस, हॉस्पिटल चौक होते हुए मजार रोड से गुजरकर बमभोला चौक पर समाप्त हुई। इस जुलूस का नेतृत्व कई उलेमा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया।
गुना चौरासी से भी एक भव्य जुलूस निकाली गई, जो कई गांवों और नगर क्षेत्र के चौक-चौराहों से होते हुए गुना चौरासी पर समाप्त हुई। हजरतों और उलेमाओं की मौजूदगी में फातेहा खानी की गई और देश-दुनिया में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गई।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply