Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चरित्रात्माओं का किशनगंज प्रवेश, नववर्ष पर विशेष अनुष्ठान।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सोमवार को किशनगंज में जैन मुनियों का प्रवेश हुआ। इस दौरान जैन धर्म के अनुयायियों ने मुनियों का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कानकी से किशनगंज तक पदयात्रा कर पहुंचे मुनियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने जुलूस के रूप में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए तेरापंथ भवन तक यात्रा की।

ज्ञात हो कि तेरापंथ धर्म के आचार्य श्री महाश्रमणजी के निर्देश पर मुनि आनंद कुमार और मुनि विकास कुमार का किशनगंज में अल्प प्रवास होगा। इस दौरान तेरापंथ भवन में प्रवचन और अध्यात्म से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नववर्ष के प्रथम दिन, एक विशेष कार्यक्रम “नववर्ष वृहद मंगलपाठ” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के साथ-साथ उत्तर दिनाजपुर और दार्जिलिंग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु भाग लेंगे। यह कार्यक्रम एक जनवरी को प्रातः 10 बजे तेरापंथ भवन में होगा।

मुनि द्वय के किशनगंज प्रवेश के दौरान श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, णुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सदस्य और ज्ञानशाला के बच्चों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *