Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजद की बैठक में सामाजिक न्याय और संगठन मजबूत करने पर जोर, विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

गुरुवार को बहादुरगंज के अलीहुसैन चौक स्थित ब्लू स्टार परिसर में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सामाजिक न्याय, संगठनात्मक मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर नामी गुड्डू ने की, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विधान पार्षद कारी सोयेब ने कहा कि राजद की नींव सामाजिक न्याय पर टिकी है और यह पार्टी हमेशा गरीबों और वंचितों की आवाज़ उठाती रही है।

बैठक में जोकीहाट विधायक और पूर्व मंत्री शाहनवाज़ आलम, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव, विधायक अंजार नईमी, संगठन प्रभारी फैजुल रहमान फैज, वरिष्ठ नेता रामकृष्ण मंडल समेत कई बड़े चेहरों ने भाग लिया। नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतें सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचा रही हैं, और इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना ही सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि महागठबंधन की जीत तभी संभव है जब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती दी जाए। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं और गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाएं।

कार्यक्रम का संचालन फैजुल रहमान फैज ने किया। इस दौरान अररिया से राजद के युवा जिलाध्यक्ष मोहसिन अख्तर, शाहिद रब्बानी, रेहान अहमद, मो. खुर्शीद, महताब आलम, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मुज्तबा अनवर राही, अतहर आलम, उवेद आलम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *