प्रखंड के मजगामा पंचायत के जदयू के पूर्व छात्र पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा का मंगलवार की सुबह निधन हो गया।50 वर्षीय नारायण साहा बीते तीन चार महीनों से बीमार चल रहे थे।किशनगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन को लेकर जहां लोगों का तांता लगा रहा। वहीं उनके निधन पर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम जदयू के विधानसभा प्रभारी शकील अख्तर,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुविन्दर ठाकुर,प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन, मुखिया नसीम अख्तर,उप मुखिया तनवीर आलम, पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, शिक्षक अंजार आलम, वार्ड सदस्य राहुल शर्मा,मोफीज आलम, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार कर्ण,सुजय कुमार दास,अनुपम साहा,सनुपम साहा, निरुपम साहा,प्रकाश चंद्र साहा, दीपक चंद्र साहा,कृष्णंदन ठाकुर,प्रदीप कुमार दास,विजय कुमार,डॉ मंडल,श्रवण कुमार सिंह, सिद्धार्थ शर्मा इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
सारस न्यूज, कोचाधामन (किशनगंज)।
प्रखंड के मजगामा पंचायत के जदयू के पूर्व छात्र पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा का मंगलवार की सुबह निधन हो गया।50 वर्षीय नारायण साहा बीते तीन चार महीनों से बीमार चल रहे थे।किशनगंज के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन को लेकर जहां लोगों का तांता लगा रहा। वहीं उनके निधन पर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम जदयू के विधानसभा प्रभारी शकील अख्तर,जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुविन्दर ठाकुर,प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन, मुखिया नसीम अख्तर,उप मुखिया तनवीर आलम, पूर्व उप मुखिया मंजूर आलम, शिक्षक अंजार आलम, वार्ड सदस्य राहुल शर्मा,मोफीज आलम, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार कर्ण,सुजय कुमार दास,अनुपम साहा,सनुपम साहा, निरुपम साहा,प्रकाश चंद्र साहा, दीपक चंद्र साहा,कृष्णंदन ठाकुर,प्रदीप कुमार दास,विजय कुमार,डॉ मंडल,श्रवण कुमार सिंह, सिद्धार्थ शर्मा इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
Leave a Reply