Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया पुलिस की छापेमारी में 22.750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद, 02 कारोबारी गए जेल, एक मौके से फरार।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी अपने छोटे से ही कार्यकाल में ब्राउन शुगर तस्करों पर काल साबित हो रही है। गलगलिया पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर इनकी कमर तोड़ी जा रही है। ताकि युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके। इसी क्रम में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी द्वारा  स०अ०नि० शाहनवाज खाँ व पुलिस बल के साथ गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर भातगाँव पंचायत के दरभंगिया टोला वार्ड नं- 05 में एक ब्राउन शुगर कारोबारी के घर छापेमारी कर 22.750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस को देख कारोबारी भागने लगे जिसे खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया गया। वहीं एक अन्य कारोबारी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए दोनों कारोबारियों की पहचान जमेरुल (23) पिता- हबीबुर रहमान एवं मकसूद आलम पिता- स्व० मो० कासिम एवं फरार व्यक्ति मो० हमीदुल पिता- स्व०- महबूब आलम सभी साकिन- दरभंगिया टोला वार्ड नं- 05 थाना गलगलिया जिला किशनगंज के रूप में हुई है।

मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित ठाकुरगंज अंचलाधिकारी के समक्ष पुलिस ने  विधिवत घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान घर के अन्दर से 22.750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। वहीं मौके से इलेक्ट्रॉनिक माप-तौल मशीन, 50870- भारतीय रुपया एवं 10765- नेपाली रुपया एवं दो सिम कार्ड लगा एक रेडमी का मोबाइल भी बरामद हुआ है।

गलगलिया थानाध्यक्ष खुश्बू कुमारी ने बताया कि इस मामले को लेकर पकड़े गए दोनों आरोपियों सहित फरार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड सं-28/23 दर्ज कर शुक्रवार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाही को लेकर गलगलिया पुलिस की सराहना की है। लोगों ने कहा कि लगातार इस तरह की छापेमारी से ही इन पर अंकुश लग पाएगा।

गलगलिया शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा बना नासूर

भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा गलगलिया के इस शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा नासूर बनता जा रहा है। नशे का बढ़ता जाल गलगलिया से शुरू होकर ठाकुरगंज पास के बंगाल चक्करमारी, सिंघीयाजोत, डेंगूजोत इलाके में पूरी तरह पैर पसार चुका है और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। केरियर बनाने की उम्र में इस नशीले पदार्थ की ओर आकर्षित होकर कई युवा राह से भटक रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो इस कारोबार को करने के लिए कारोबारी ने कई ऐसे युवकों को रखा है जिनका काम बाइक से जाकर सेवन करने वालों एवं छोटे कारोबारियों को डिलीवरी देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *