गलगलिया पुलिस ने देशी विदेशी शराब सहित एक महिला शराब कारोबारी को भेजा जेल। शुक्रवार की देर शाम गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली एवं नेकनागछ गांव में गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर देशी एवं विदेशी शराब जब्त करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है।
गलगलिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में गलगलिया पुलिस के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में दिवस गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नेकनागछ गांव के एक घर में अवैध देशी शराब बनाने एवं बेचने का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा दलबल के साथ निकोदिप एक्का उम्र-35 वर्ष पे०- रोकोनुस एक्का साकिन-नेकनागच्छ थाना- गलगलिया जिला- किशनगंज के घर की क्रमानुसार सघन तलाशी ली गई। पुलिस को आता देख निकोदिप एक्का अपने घर के पीछे वाले रास्ते भाग निकला। जिसके घर की तलाशी के क्रम में निकोदिप एक्का के घर के खाना बनाने वाले कमरे से करीब 150 लीटर जाबा एवं कुल 20 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई। वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर ही सभी 150 लीटर जाबा को नष्ट कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष द्वारा चुरली गांव में संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि प्रमोद कुमार सिंह अपने घर में अवैध विदेशी शराब की खरीद बिक्री करता है। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा प्रमोद कुमार सिंह पे०- स्व० राम अनुज सिंह के घर पर छापेमारी कर घर के अंदर नवनिर्मित स्नानघर से इम्पीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन विस्की 375 एमएल की 8 बोतल, ब्लेंडर प्राइड प्रीमियम विस्की 375 एमएल की 3 बोतल, ब्लेंडर प्राइड प्रीमियम विस्की 750 एमएल की 1 बोतल, स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की 750 एमएल की 1 बोतल, स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की 375 एमएल की 5 बोतल एवं स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की 180 एमएल की 2 बोतल बरामद की गई। वहीं मौके से प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसकी पत्नी ने बताया कि उसका पति बंगाल से शराब लाकर बेचने का काम करता है। वहीं थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अवैध देशी शराब के कारोबारी निकोदिप एक्का के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत थाना कांड संख्या 63/22 दर्ज किया गया है। एवं प्रमोद कुमार सिंह एवं उसकी पत्नी आशा देवी के विरुद्ध भी उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत थाना कांड संख्या 64/22 दर्ज कर ते हुए उक्त फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है।
सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया पुलिस ने देशी विदेशी शराब सहित एक महिला शराब कारोबारी को भेजा जेल। शुक्रवार की देर शाम गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरली एवं नेकनागछ गांव में गलगलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चला कर देशी एवं विदेशी शराब जब्त करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है।
गलगलिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार के नेतृत्व में गलगलिया पुलिस के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में दिवस गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नेकनागछ गांव के एक घर में अवैध देशी शराब बनाने एवं बेचने का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा दलबल के साथ निकोदिप एक्का उम्र-35 वर्ष पे०- रोकोनुस एक्का साकिन-नेकनागच्छ थाना- गलगलिया जिला- किशनगंज के घर की क्रमानुसार सघन तलाशी ली गई। पुलिस को आता देख निकोदिप एक्का अपने घर के पीछे वाले रास्ते भाग निकला। जिसके घर की तलाशी के क्रम में निकोदिप एक्का के घर के खाना बनाने वाले कमरे से करीब 150 लीटर जाबा एवं कुल 20 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गई। वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर ही सभी 150 लीटर जाबा को नष्ट कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर थानाध्यक्ष द्वारा चुरली गांव में संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि प्रमोद कुमार सिंह अपने घर में अवैध विदेशी शराब की खरीद बिक्री करता है। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा प्रमोद कुमार सिंह पे०- स्व० राम अनुज सिंह के घर पर छापेमारी कर घर के अंदर नवनिर्मित स्नानघर से इम्पीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन विस्की 375 एमएल की 8 बोतल, ब्लेंडर प्राइड प्रीमियम विस्की 375 एमएल की 3 बोतल, ब्लेंडर प्राइड प्रीमियम विस्की 750 एमएल की 1 बोतल, स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की 750 एमएल की 1 बोतल, स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की 375 एमएल की 5 बोतल एवं स्टर्लिंग रिज़र्व विस्की 180 एमएल की 2 बोतल बरामद की गई। वहीं मौके से प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी आशा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसकी पत्नी ने बताया कि उसका पति बंगाल से शराब लाकर बेचने का काम करता है। वहीं थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि अवैध देशी शराब के कारोबारी निकोदिप एक्का के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत थाना कांड संख्या 63/22 दर्ज किया गया है। एवं प्रमोद कुमार सिंह एवं उसकी पत्नी आशा देवी के विरुद्ध भी उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत थाना कांड संख्या 64/22 दर्ज कर ते हुए उक्त फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है।
Leave a Reply