Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बंगाल से शराब तस्करी कर किशनगंज में प्रवेश कर रहे दो बाइक सवार के साथ उत्पाद विभाग ने 19 लीटर शराब किया बरामद।

सारस न्यूज, गलगलिया।

होली के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शराब तस्कर बंगाल से शराब तस्करी कर किशनगंज के रास्ते पूर्णिया ले जाते हैं। उत्पाद विभाग की टीम ने रामपुर चेक पोस्ट पर बाइक सवार दो शराब तस्कर के साथ 19 लीटर शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्णिया जिले के रौटा के रहने वाले पंकज कुमार व राहुल कुमार है। दोनों बाइक में शराब छुपाकर रौटा ले जा रहे थे। इसी दौरान दोनों रामपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया बंगाल से शराब खरीद कर रौटा ले जा रहे थे जहां शराब डिलीवरी का काम दोनों करते हैं। वहीं उत्पाद विभाग ने गुरुवार की रात जांच अभियान चलाकर 29 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 24 शराबी और 5 लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। 24 शराबी में एक शराबी दूसरी बार शराब पीने के आरोप में रिपीट गिरफ्तार हुआ है। उत्पाद विभाग ने रामपुर चेक पोस्ट से 19 लीटर विदेशी शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है तो वहीं फारिंगोला चेकपोस्ट से कार सवार सूरजीत मजूमदार और अंसार अली सिलीगुड़ी निवासी को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है जबकि धूलाबारी चेक पोस्ट से एक लीटर चुलाई शराब के साथ सतनारायण बसाक को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार शराब के साथ पांच और दूसरी बार शराब पीने के आरोप में रिपिट गिरफ्तार भोला कुमार राय को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जबकि शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार 23 शराबियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *