Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिंदु अग्रवाल की कविता # 24 (नवभारत का निर्माण करें)

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

नव भारत का निर्माण करें

आओ भारतवासी मिल कर
ज़न-ज़न का आह्वान करें,
नव गति, नव लय, गीत नया हो
नव भारत का निर्माण करें।

निर्माण करें हम उस युग का
जिसमें ज़न-ज़न का उत्थान हो,
हर मन निश्चल प्रेम पूर्ण
मेरे भारत की पहचान हो।

ना भेद भाव ना जात-पात का
किस्सा सरे बाजार हो,
ना कटु वचन, ना नीच चलन
ना कपट ना व्याभिचार हो ।

विश्व पटल पे देश हमारा
सत कर्मों की पहचान हो,
एक ही गूंज, बस एक ही नारा
भारत भूमि महान हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *