अग्निशमन विभाग द्वारा सोमवार को गलगलिया के रीगल रिसोर्स मक्का फेक्ट्री में मॉकड्रिल किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विभाग के जवानों ने अगलगी की घटना को रोकने एवं इससे बचाव के प्रति फैक्ट्री के कर्मियों को जागरूक किया। इस मौके पर जवानों ने सिलिंडर में आग लगने के बाद बिना घबराए घरेलू संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का गुर कर्मियों को सिखाया। इसके अलावे बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी अपनाकर बड़ी घटना को रोका जा सकता है। अग्निशमन कर्मी ने कहा कि जब खुद आग बुझाना संभव न हो तो तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए। वहीं मार्ग में अग्निशमन वाहन को गुजरते देखकर प्राथमिकता के आधार पर उसे रास्ता देना चाहिए। अग्निशमन वाहन तभी निकलता है जब कहीं आग लगती है, इसलिए उसके लिए रास्ता छोड़ने में एंबुलेंस से भी अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि समय पर अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर जान-माल को आग में नष्ट होने से बचाया जा सकता है। इस मॉक ड्रिल के मौके पर अग्निक चालक सौरभ कुमार, मनी कुमार, अग्निक गृह रक्षक प्रभु कुमार, सुनील यादव, सीता राम यादव मौजूद थे।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
अग्निशमन विभाग द्वारा सोमवार को गलगलिया के रीगल रिसोर्स मक्का फेक्ट्री में मॉकड्रिल किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विभाग के जवानों ने अगलगी की घटना को रोकने एवं इससे बचाव के प्रति फैक्ट्री के कर्मियों को जागरूक किया। इस मौके पर जवानों ने सिलिंडर में आग लगने के बाद बिना घबराए घरेलू संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का गुर कर्मियों को सिखाया। इसके अलावे बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी अपनाकर बड़ी घटना को रोका जा सकता है। अग्निशमन कर्मी ने कहा कि जब खुद आग बुझाना संभव न हो तो तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए। वहीं मार्ग में अग्निशमन वाहन को गुजरते देखकर प्राथमिकता के आधार पर उसे रास्ता देना चाहिए। अग्निशमन वाहन तभी निकलता है जब कहीं आग लगती है, इसलिए उसके लिए रास्ता छोड़ने में एंबुलेंस से भी अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि समय पर अग्निशमन वाहन के पहुंचने पर जान-माल को आग में नष्ट होने से बचाया जा सकता है। इस मॉक ड्रिल के मौके पर अग्निक चालक सौरभ कुमार, मनी कुमार, अग्निक गृह रक्षक प्रभु कुमार, सुनील यादव, सीता राम यादव मौजूद थे।
Leave a Reply