“स्वच्छता ही सेवा” (SHS) अभियान 2025 की शुरुआत आज जिले में उत्साहपूर्वक की गई। इस वर्ष अभियान का थीम “स्वच्छोत्सव” रखा गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ और हरित उत्सव के रूप में स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाना है।
अभियान की औपचारिक शुरुआत किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत सरकार भवन से हुई, जहां जिलाधिकारी श्री विशाल राज एवं उपविकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता ने स्वयं श्रमदान कर सफाई कार्य में भाग लिया। इस पहल में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई और सभी को अपने गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता को केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक उत्सव बताया।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत आने वाले पांच मुख्य अवयवों की जानकारी भी दी गई:
लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान कर उनका रूपांतरण
सार्वजनिक स्थलों की व्यापक सफाई
स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन
नागरिक सहभागिता बढ़ाने हेतु जन-जागरूकता अभियान
इस कार्यक्रम में DRDA निदेशक, जिला सलाहकार, जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, स्थानीय मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, गांधी जयंती तक स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता और भागीदारी को मजबूती प्रदान करेगा।
सारस न्यूज, किशनगंज।
“स्वच्छता ही सेवा” (SHS) अभियान 2025 की शुरुआत आज जिले में उत्साहपूर्वक की गई। इस वर्ष अभियान का थीम “स्वच्छोत्सव” रखा गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छ और हरित उत्सव के रूप में स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाना है।
अभियान की औपचारिक शुरुआत किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत सरकार भवन से हुई, जहां जिलाधिकारी श्री विशाल राज एवं उपविकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता ने स्वयं श्रमदान कर सफाई कार्य में भाग लिया। इस पहल में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई और सभी को अपने गांव को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता को केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक उत्सव बताया।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत आने वाले पांच मुख्य अवयवों की जानकारी भी दी गई:
लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान कर उनका रूपांतरण
सार्वजनिक स्थलों की व्यापक सफाई
स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन
स्वच्छ एवं हरित उत्सवों का आयोजन
नागरिक सहभागिता बढ़ाने हेतु जन-जागरूकता अभियान
इस कार्यक्रम में DRDA निदेशक, जिला सलाहकार, जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, स्थानीय मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, गांधी जयंती तक स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता और भागीदारी को मजबूती प्रदान करेगा।
Leave a Reply