नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने शुक्रवार को किशनगंज जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 5 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चेक भी वितरित किए गए। नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र के 100 लाभुकों को 50-50 हजार रुपये तथा बहादुरगंज नगर पंचायत के 50 लाभुकों को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। इस तरह कुल 75 लाख रुपये का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय से जुड़े अधिकारी व कर्मी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने शुक्रवार को किशनगंज जिले में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 5 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। समारोह के दौरान उन्होंने स्वच्छता कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चयनित लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से चेक भी वितरित किए गए। नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र के 100 लाभुकों को 50-50 हजार रुपये तथा बहादुरगंज नगर पंचायत के 50 लाभुकों को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। इस तरह कुल 75 लाख रुपये का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय से जुड़े अधिकारी व कर्मी, जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply