बहादुरगंज प्रखंड के उमंग CLF (CLUSTER LEVEL FEDERATION) में आज वार्षिक आमसभा (AGM) का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी लगभग 800 से 900 दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने CLF की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे और अधिक सशक्त, स्वावलंबी एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की विस्तार से जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी पात्र महिलाएं—चाहे वे जीविका से जुड़ी हों या नहीं—स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया वॉयलेशन ऑफिस (VO) के माध्यम से की जाएगी।
AGM में शामिल दीदियों को इस वर्ष ₹24 लाख की सामूहिक आय अर्जित करने पर हार्दिक बधाई दी गई। जिलाधिकारी महोदय ने अगले वर्ष इस आय को दोगुना करने की रणनीति को सराहा और इसके लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर विशेष चर्चा की गई, और सभी दीदियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, ताकि समुदाय में स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर DPM जीविका, BDO बहादुरगंज और BPM बहादुरगंज सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने AGM की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड के उमंग CLF (CLUSTER LEVEL FEDERATION) में आज वार्षिक आमसभा (AGM) का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी लगभग 800 से 900 दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने CLF की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे और अधिक सशक्त, स्वावलंबी एवं प्रगतिशील बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की विस्तार से जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी पात्र महिलाएं—चाहे वे जीविका से जुड़ी हों या नहीं—स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया वॉयलेशन ऑफिस (VO) के माध्यम से की जाएगी।
AGM में शामिल दीदियों को इस वर्ष ₹24 लाख की सामूहिक आय अर्जित करने पर हार्दिक बधाई दी गई। जिलाधिकारी महोदय ने अगले वर्ष इस आय को दोगुना करने की रणनीति को सराहा और इसके लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में स्वच्छता के महत्व पर विशेष चर्चा की गई, और सभी दीदियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, ताकि समुदाय में स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर DPM जीविका, BDO बहादुरगंज और BPM बहादुरगंज सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने AGM की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।
Leave a Reply