Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

संभावित बाढ़ 2025 को लेकर संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निरीक्षण एवं समीक्षा।


सारस न्यूज, किशनगंज।


संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना श्री नदीमुल ग़फ़्फ़ार सिद्दीकी द्वारा जुलाई महीने में किशनगंज जिला के समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण / जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं संभावित बाढ़ की स्थिति के मद्देनज़र तैयारियों की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया:

  1. SDRF भवन की स्थिति, 07 मोटरबोट, लाइफ जैकेट्स की उपलब्धता तथा रेस्क्यू प्लान की समीक्षा की गई। SDRF टीम को किसी भी आपात स्थिति के लिए सदैव सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया।
  2. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण / आपातकालीन संचालन केंद्र, किशनगंज का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसमें 24×7 शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने तथा उनके लिए अल्पाहार व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
  3. संचार योजना 2025 (Communication Plan) की विस्तृत जाँच की गई।
  4. संचालन केंद्र के प्रथम तल पर पृथक रूप से आपातकालीन संचालन हेतु भवन निर्माण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

निरीक्षण उपरांत जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना श्री नदीमुल ग़फ़्फ़ार सिद्दीकी, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज तथा सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार सिंह के साथ संभावित बाढ़ 2025 को लेकर संयुक्त समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई।

बैठक में सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहकर पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने, संसाधनों की उपलब्धता, संवेदनशील स्थलों की पहचान एवं समन्वयपूर्ण रणनीति पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *