Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जनसुराज पार्टी की भावी प्रत्याशी डॉ. तारा श्वेता आर्या ने कार्यकर्ताओं संग निकाली रैली।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जनसुराज पार्टी की भावी प्रत्याशी डॉ. तारा श्वेता आर्या ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिहार बदलाव यात्रा के दौरान किशनगंज शहर में रैली निकाली। यह रैली डे-मार्केट से प्रारंभ होकर रुईधासा मैदान, हलीम चौक, जनसुराज कार्यालय, इमली गोल चौक, पश्चिम पाली, फल चौक होते हुए पोठिया प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण कर वापस किशनगंज शहर के तेघरिया में जाकर संपन्न हुई।

रैली से पूर्व आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. तारा श्वेता आर्या ने कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार में पाँच बिंदुओं पर विशेष रूप से कार्य कर रही है, जिससे बिहार में वास्तविक बदलाव लाया जा सके।

उन पाँच बिंदुओं में शामिल हैं:

  1. पलायन रोकना
  2. विधवा व वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर ₹2000 करना।
  3. किसानों को खेती के लिए मुफ्त मजदूरी उपलब्ध कराना।
  4. महिलाओं को हर वर्ष ₹5 लाख का ऋण केवल 4% ब्याज दर पर उपलब्ध कराना।
  5. 15 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना।

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि परिवार लाभ कार्ड योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹20,000 का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के कार्ड बनाने का कार्य अभी से ही प्रारंभ हो चुका है, जो हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है, जबकि अभी चुनाव भी नहीं हुए हैं।

उन्होंने कहा कि यह सब जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर की सोच है, जिन्होंने बिहार के गरीबों और बिहार के विकास के लिए ठोस पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *