Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधान सभा आम निर्वाचन 2025 : जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित गोदाम संख्या-06, किशनगंज में जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने संयुक्त रूप से की। दोनों अधिकारियों ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी भूमिका को टीम भावना से निभाएं ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की शिथिलता न हो।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी कुछ दिनों तक पूर्ण अलर्ट मोड में रहकर क्षेत्र की सतत निगरानी करें। उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए और कैमरे इस प्रकार लगाए जाएँ कि मतदान की गोपनीयता हर हाल में सुरक्षित रहे।

उन्होंने जानकारी दी कि मतदान दिवस पर प्रत्येक केंद्र पर दो अतिरिक्त स्वयंसेवक की नियुक्ति की गई है — एक पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने हेतु और दूसरा मतदाताओं के मोबाइल रखने के लिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि CAPF जवानों का उपयोग केवल सुरक्षा के लिए किया जाएगा, मतदाता पहचान सत्यापन में उनकी भूमिका नहीं होगी।

उन्होंने PRO App के प्रभावी उपयोग पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर ऐप पर मतदान से संबंधित अद्यतन जानकारी अपलोड की जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि मॉक पोल वास्तविक मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व संपन्न कराया जाए। मतदान समाप्ति के बाद फॉर्म-17C को शाम 6 बजे तक पूर्ण कर सभी एजेंटों को उसकी प्रति उपलब्ध कराई जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने कहा कि मतदान से पूर्व के अंतिम 72 घंटे अत्यंत संवेदनशील होते हैं, इसलिए प्रत्येक जोन एवं सेक्टर में गश्ती बढ़ाई जाए। उन्होंने शराब, नकदी और अवैध सामग्री की आवाजाही पर सख्त निगरानी रखने तथा संवेदनशील एवं वल्नरेबल बूथों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए।

बैठक में निर्वाची पदाधिकारी 53-ठाकुरगंज सह उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार झा, निर्वाची पदाधिकारी 55-कोचाधामन सह अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज, निर्वाची पदाधिकारी 54-किशनगंज सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 52-बहादुरगंज सह डीसीएलआर श्री शिवशंकर पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती परवीन जहाँ सहित सभी जोनल/सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की जवाबदेही का दर्पण है — इसलिए प्रत्येक अधिकारी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *